नई दिल्ली. लॉर्ड्स के मैदान पर आईसीसी विश्वकप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने सुपरओवर (Super Over) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. बताना चाहते है कि इस तरह क्रिकेट की जन्मदाता टीम इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और खूब शैंपेन भी उड़ाई. लेकिन जब पूरी टीम जश्न मना रही थी तो टीम के खिलाड़ी आदिल राशिद (Adil Rashid) और मोईन अली (Moeen Ali) वहां से दूर भाग निकले. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि जब इंग्लैंड ने विश्वकप जीता और बाद में ट्रॉफी बांटी गई. तो पूरी टीम ने फोटो सेशन कराया, इसी बीच जॉनी बेयरस्टो(Jonny Bairstow) ने शैंपेन की बोतल खोली. जैसे ही बोतल खुली तो साइड में खड़े मोईन अली (Moeen Ali) और आदिल राशिद (Adil Rashid) ने तुरंत देखा और वहां से निकल पड़े. यह भी पढ़े-Eng vs NZ, CWC 2019: रोहित-युवराज को रास नहीं आया ICC का बाउंड्री वाला नियम, ट्वीट कर लिखी ये बातें
Watch British Muslim cricketers running away from the champagne. It’s so funny I cannot stop laughing. pic.twitter.com/dwlRRFIY7w
— Imam of Peace (@Imamofpeace) July 15, 2019
Our Muslim kings Adil Rashid and Mooen Ali 😂 #ICCWorldCup2019 pic.twitter.com/vnaDTH4mF8
— ❌🧢 (@bxxsim) July 14, 2019
सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर लोग इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं ये हैं सच्चे, मुसलमान भाई. लोगों ट्विटर (Twitter) पर लिख रहे है कि क्योंकि इस्लाम (Islam) में शराब को हराम करार दिया गया है, यही कारण रहा कि दोनों ही खिलाड़ी तुरंत वहां से भाग खड़े हुए.
Omg I’m laughing so much Pree Moeen Ali & Rashids facial reaction to the champagne celebration! 🤣🤣 Real Muslim brothers! 😂🤣❤️ pic.twitter.com/Hydv5qXLKN
— Haider Ali (@HaiderAkhtar1) July 14, 2019
HISTORY MAKERS 🏆#CWC19 #WeAreEngland #ExpressYourself #Champions pic.twitter.com/XsvFpZ6fnN
— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2019
ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड (NZ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड (ENG) के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन इंग्लैंड (ENG) 241 रन ही बना सकी. जिसके बाद सुपर ओवर (Super Over) हुआ और यहां इंग्लैंड (ENG) ने जीत के लिए कीवी टीम को 16 रन दिए, लेकिन सुपर ओवर में (Super Over) न्यूजीलैंड (NZ) ने 15 रन बनाए और वह भी टाइ हो गया. सुपर ओवर (Super Over) टाइ होने के बाद इंग्लैंड (ENG) को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विनर घोषित किया गया.