बीच मैदान में आपा खो बैठे कगिसो रबाडा और क्विंटन डी कॉक, आपस में की गाली-गलौज, देखें वीडियो
कगिसो रबाडा और क्विंटन डी कॉक (Photo Credits: Twitter)

India vs South Africa 2nd Test Match 2019: पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 123वें ओवर में आपस में ही भीड़ गए. दरअसल रबाडा की एक गुड लेंग्थ गेंद पर जडेजा ने उन्हीं की तरफ गेंद को खेला इसके बाद रबाडा ने गेंद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की तरफ फेंकी लेकिन डी कॉक का ध्यान कहीं और था जिसकी वजह से उनसे गेंद छूट गई. इस पर अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा डी कॉक पर झल्ला उठे और उन्हें कुछ अपशब्द बोले. रबाडा के गुस्से पर डी कॉक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन बात ज्यादा बढ़ने से पहले कप्तान डू प्लेसिस ने बीच-बचाव करते हुए मामला को शांत कर दिया.

बता दें कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक नाबाद 254 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी 108 रनों की शतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 58, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 59 और रविंद्र जडेजा ने 91 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक, डॉन ब्रेडमैन सहित कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे. रबाडा ने टीम के लिए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. रबाडा के अलावा केशव महाराज और और सेनुरान मुथुसामी ने एक-एक सफलता प्राप्त की.