41 साल के इस भारतीय रन मशीन ने जड़ा 56वां शतक, अबतक बना चुका है 18 हजार से ज्यादा रन

बता दें कि फर्स्टक्लास क्रिकेट में जाफर 56 शतक जड़ चुके हैं. वे भारतीय घरेलु क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 408 परियों में उन्होंने 51 के सुस्त से 18873 रन बनाए हैं.

41 साल के इस भारतीय रन मशीन ने जड़ा 56वां शतक, अबतक बना चुका है 18 हजार से ज्यादा रन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

नागपुर: संजय रामास्वामी (नाबाद 112) और वसीम जाफर (नाबाद 111) के शतकों की मदद से मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने एक विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं. उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए थे. इस लिहाज से मेजबान टीम अभी भी उत्तराखंड से 145 रन पीछे है. उत्तराखंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों के साथ की. टीम 62 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गई. उत्तराखंड के लिए सौरभ रावत ने 162 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. उनके अलावा अविनाश सुधा ने 91 रन बनाए.

दूसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने उतरी विदर्भ ने कप्तान फैज फजल (29) के रूप में अभी तक एक मात्र विकेट खोया. वह 45 के कुल स्कोर पर दीपक धापोला की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद संजय और जाफर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी हो चुकी है. संजय ने अभी तक 212 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके लगाए हैं जबकि जाफर 153 गेंदें खेल चुके हैं. उनकी पारी में 13 चौके शामिल हैं.

यह भी पढ़े: आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज करने के लिए विराट सेना ने बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर

बता दें कि फर्स्टक्लास क्रिकेट में जाफर 56 शतक जड़ चुके हैं. वे भारतीय घरेलु क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 408 परियों में उन्होंने 51 के औसत से 18873 रन बनाए हैं.


संबंधित खबरें

Wasim Jaffer Trolls Rizwan: वसीम जाफ़र ने श्रीलंका मैच के दौरान मोहम्मद रिज़वान को किया ट्रोल, साइमन डूल ने कहा- उसे फिल्मों में ले आओ, देखें ट्वीट

IND vs WI 3rd T20 2023: 'भारत को तीसरे टी20 मैच में ईशान किशन को ब्रेक देना चाहिए" वसीम जाफर ने दिया बयान

Wasim Jaffer To Shubhman Gill: "शुभमन गिल को अपने खेल में बदलाव करना होगा", पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दी सलाह

Wasim Jaffer on Ajinkya Rahane: "अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे", वसीम जाफर का बड़ा बयान

\