पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल स्लेटर को बहस की वजह से विमान से उतारा गया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर (Michael Slater) को दो दोस्तों के साथ तीखी बहस होने के बाद विमान से उतार दिया गया जिसके कारण उड़ान में 30 मिनट का विलंब हो गया.

माइकल स्लेटर (Photo Credits: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर (Michael Slater) को दो दोस्तों के साथ तीखी बहस होने के बाद विमान से उतार दिया गया जिसके कारण उड़ान में 30 मिनट का विलंब हो गया.

मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि स्लेटर और दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई. उन्होंने सिडनी (Sydney) से वाग्गा वाग्गा (Wagga Wagga) के लिये उड़ान ली थी.

यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने कहा- क्रिकेट मेरी लड़कियों के लिए नहीं है

वे अपनी सीटों पर बैठने के बाद चीखने लगे. स्लेटर ने खुद को टायलेट में बंद कर लिया और बाहर आने से इनकार कर दिया. उन्हें निकालने के लिये सुरक्षाकर्मी बुलाने पड़े. टीवी कमेंटेटर बन चुके स्लेटर ने कहा ,‘‘ मेरी विमान में दो दोस्तों के साथ बहस हो गई और इससे दूसरे यात्रियों को हुई असुविधा के लिये मैं माफी मांगता हूं .’’

Share Now

\