Vishnu Dev Sai Meet Sourav Ganguly: सौरभ गांगुली से मिलकर विष्णु देव साय को याद आए बचपन के दिन, पूर्व भारतीय कप्तान ने छत्तीसगढ़ के सीएम को ऑटोग्राफ वाली बैट की गिफ्ट
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांगुली का बेल मेटल से निर्मित राजकीय पशु वन भैंसे की मूर्ति और शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया. गांगुली ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया.
Vishnu Dev Sai Meet Sourav Ganguly: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय को अपने बचपन के दिन याद आ गए. इस मुलाकात के दौरान गांगुली ने मुख्यमंत्री से क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा. मुख्यमंत्री ने बताया कि क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि गांव में क्रिकेट खेलने लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे. यह भी पढ़ें: विराट कोहली की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी, टॉप में एकमात्र भारतीय शामिल
उन्होंने बताया कि हमारे यहां हाकी खेली जाती है. यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब रुचि लेते हैं.
गांगुली ने बताया कि वो पहली बार छत्तीसगढ़ आये। यहां नवा रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है. मुझे बताया गया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और सचिन जैसे मशहूर खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांगुली का बेल मेटल से निर्मित राजकीय पशु वन भैंसे की मूर्ति और शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया. गांगुली ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया.