वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने बिजनेस पार्टनर पर ठोका मुकदमा

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर पर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके 4.5 करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है.

वीरेन्द्र सहवाग (Photo Credits: Getty Images)

ICC CWC 2019: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर पर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके 4.5 करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शानिवार को इस बात की जानकारी दी. एसएमजीके एग्रो में साझेदार आरती सहवाग ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने लखनपाल प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से उनके फर्जी हस्ताक्षर के दम पर 4.5 करोड़ रुपये का लोन लिया.

अपनी शिकायत में आरती ने कहा है कि दो साझेदारों ने अन्य कंपनी को उनके पति का नाम लेकर प्रभावित किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने सब कुछ बिना उनसे पूछे किया. उन्होंने साथ ही आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनका फर्जी हस्ताक्षर करके लोन लिया."

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों से पहले अपनी बेटी और पत्नी संग पहुंचे मुंबई, देखें वीडियो

पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरती की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."

Share Now

\