लोकसभा चुनाव 2019: वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत पर दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनकी जीत पर बधाई दी है.

वीरेन्द्र सहवाग (Photo Credits: Getty Images)

लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनकी जीत पर बधाई दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी (BJP) एक बार फिर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. हर तरफ से पीएम मोदी (PM Modi) को जीत की बधाईयां मिल रही है. यूपी, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी (BJP) की लहर दौड़ रही है.

बता दें कि वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले उनके साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस बार राजनितिक अखाड़े में है. गंभीर को बीजेपी ने ईस्ट दिल्ली संसदीय सीर से टिकट दिया है. इस सीट से जिस तरह से रुझान आ रहे हैं. उसके अनुसार गौतम गंभीर भी अपने सीट पर भारी मतों से जीत हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: राजनीति की पिच पर गौतम गंभीर हुए हिट, ईस्ट दिल्ली से जीत लगभग तय

ज्ञात हो कि साल 2014 में, नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी.

Share Now

\