एशिया कप 2018: बांग्लादेशी फैन ने कोहली की वेबसाइट की हैक, लिखा फाइनल में हुई चीटिंग, लिटन दास नही थे आउट
विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: एशिया कप नहीं मिलने का गम आज भी बांग्लादेशी फैन को सता रहा है. इसी का बदला लेने के लिए एक बांग्लादेशी फैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की अधिकारिक वेबसाइट को ही हैक कर लिया. बता दें कि बांग्लादेशी ओपनर लिटन दास को थर्ड अंपायर ने धोनी की स्टंपिंग पर आउट दिया था. जिसे हैकर ने चीटिंग बताया है और इसी लिए उसने कोहली की वेबसाइट को हैक की.

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया. दरअसल इस मैच में लिटन दास अगर 121 रनों की पारी नहीं खेलते तो बांग्लादेश का 200 पार जाना भी मुश्किल था. यह दास का पहला शतक था और इसी के दम पर बांग्लादेश बचाव करने लायक स्कोर तक पहुंच सकी। उन्हें इसी पारी के कारण मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

हैकर ने खुद को साइबर सुरक्षा एंड इंटेलीजेंस (सीएसआई) ग्रुप का बताया है. हैकरों ने कोहली की साइट हैक कर होम पेज पर लिखा “आईसीसी बताए लिटन दास को आउट क्यों दिया गया. और जब तक लिखित में मांफी नहीं मांगी जाएगी तब तक वे साइट हैक करते रहेंगे.”

बांग्लादेशी फैन ने इसके साथ यह भी लिखा है कि कोहली की वेबसाइट को हैक करने के पीछे उनका भारतीयों का अपमान करना नहीं है. उन्होंने यह काम सिर्फ बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के साथ हुए अन्याय के विरोध में किया है.

कोहली की वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकरों ने लिखा यह संदेश

हैकर ग्रुप ने लिखा "मेरे साथी भारतीय भाइयों और बहनों, हमारा मतलब आप लोगों का अपमान करना नहीं है. कृपया इसके बारे में सोंचे कि अगर आपकी टीम के साथ अन्याय किया गया तो आप कैसा महसूस करेंगे? हैकर्स ने आगे लिखा, "हर एक राष्ट्रीय टीम के साथ खेल में समान रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए। हम इसके लिए आखिर तक लड़ेंगे."