वनडे कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं थे Virat Kohli, बीसीसीआई ने ऐसे दिखाया बाहर का रास्ता: रिपोर्ट
रोहित शर्मा व विराट कोहली (Photo Credits TW/BCCI)

मुंबई: बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) ने दो अहम फैसले लिए. टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे (ODI) टीम का नया कप्तान बनाया गया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 की कप्तानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के बाद ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली वनडे टीम की कमान छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने कोहली की एक नहीं सुनी और उनसे वनडे कप्तानी छीन ली. Rohit Sharma Made Captain: T20 के साथ ही वनडे के कैप्टन भी बने रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका में मिलेगा पहला मौका

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम उठाया हैं. रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने विराट कोहली 48 घंटे का समय दिया था कि वो खुद ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान करें लेकिन विराट कोहली ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. 48 घंटे के बाद बोर्ड ने एक बयान जारी कर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया. इस दौरान विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बारे में बीसीसीआई के बयान में जिक्र भी नहीं किया.

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया हैं. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बढ़िया है और यही वजह है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया हैं.  बता दें कि एमएस धोनी ने अपने नेतृत्व में विराट कोहली को तैयार किया और फिर सही समय पर धोनी ने सफेद गेंद की जिम्मेदारी विराट कोहली को सौंप दी.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीता हैं. बीसीसीआई ने ये फैसला 2023 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए लिया हैं. रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है.