Virat Kohli: नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, मचा सकते हैं कोहराम; देखें आकंड़े

बता दें कि 34 साल के विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा.

विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार यानी 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. IND vs NED, ICC World Cup 2023: नीदरलैंड को हराते ही टीम इंडिया बनाएगी ये अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार करेगी ऐसा कारनामा

टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर मुहर नहीं लगी है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा हैं.

तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

नंबर तीन पर सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रविवार यानी 12 नवंबर को टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

विराट कोहली के नाम हैं 49 वनडे शतक

बता दें कि 34 साल के विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. हालांकि विराट कोहली ने 285 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

एक शतक और तोड़ देंगे महारिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 79 शतक दर्ज हैं. बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है. फिर 'किंग' कोहली भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 247 वनडे पारियों में 31 शतक जड़ें हैं.

Share Now

Tags

Afghanistan Aryan Dutt Australia Ben Stokes Dawid Malan Eden Gardens England England and Netherlands England vs Netherlands ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023 Jos Buttler kolkata Mumbai Wankhede Stadium Netherlands New Zealand ODI World Cup odi world cup 2023 Pakistan Round Robin Stage Semifinals South Africa Sri Lanka Team India Team India vs Netherlands Virat Kohli World Cup world cup 2023 अफगानिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 आर्यन दत्त इंग्लैंड इंग्लैंड और नीदरलैंड्स इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स ईडन गार्डन्स ऑस्ट्रेलिया कोलकाता जोस बटलर टीम इंडिया टीम इंडिया और नीदरलैंड्स टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड्स डेविड मलान नीदरलैंड्स न्यूजीलैंड पाकिस्तान बेन स्टोक्स मुंबई वानखेड़े स्टेडियम राउंड रॉबिन स्टेज वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली श्रीलंका साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Team India Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इन बल्लेबाजों पर BCCI ने खेला बड़ा दाव, यहां जानें इन धुरंधरों के वनडे रिकॉर्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया अनदेखा; सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आकंड़ें

\