मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.
इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा. ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार यानी 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर मुहर नहीं लगी है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. टीम इंडिया ने अब तक आठ मैच जीते हैं और नौवें जीत के साथ ही 20 साल पुराना अपना एक रिकॉर्ड तोड़ देगी. दरअसल, टीम इंडिया के नाम अब तक किसी एक वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड है. ऐसा टीम इंडिया ने 20 साल पहले यानी साल 2003 में किया था. हालांकि, 2003 में टीम इंडिया को नौवें मैच में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार ब्लीड ब्लू के पास अपने उस रिकॉर्ड से आगे निकलने का मौका है.
टीम इंडिया ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड के खिलाफ जीत से की थी. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार आठ मुकाबले जीते थे. इस दौरान टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे, नामीबिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, केन्या, श्रीलंका, न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया था. इसके बाद फिर सेमीफाइनल में केन्या को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रन से हराया था.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराया हैं. अब टीम इंडिया का मैच नीदरलैंड से बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने लगातार आठ मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.