Virat Kohli Test Stats In Gabba, Brisbane: ब्रिस्बेन में विराट कोहली का है चौंकाने वाला रिकॉर्ड, आंकड़ों में देखें किंग का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे टेस्ट जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Virat Kohli (Photo: X)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे टेस्ट जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब सीरीज के तीसरे मैच पर सभी की नजरें होंगी. ऐसे में आइए जानतें हैं विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड ब्रिस्बेन स्टेडियम में कैसा रहा है. यह भी पढें: Year Ender 2024: अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंदा, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, इस साल क्रिकेट में हुए सबसे बड़े उलटफेरों पर डालें एक नजर

गाबा, ब्रिसबेन में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने गाबा में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला हैं. वो भी 2014 में खेला था. इस दौरान विराट कोहली दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. विराट कोहली ने पहली पारी में 19 रन और दूसरे पारी में 1 रन बनाए थे. पहली पारी में विराट कोहली को जोश हेजलवुड ने आउट किया था. जबकि दूसरी पारी में मिचेल जॉनसन ने विराट का विकेट लिया था. इससे यह ध्यान देने योग्य है कि उस टेस्ट में अतिरिक्त उछाल ने कोहली को परेशान किया था. जोश हेज़लवुड और मिशेल जॉनसन ने बैक-ऑफ़-ए-लेंथ गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज को आउट किया था.

बता दें की मौजूदा सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक बनाया, लेकिन तीन अन्य पारियों में केवल 23 रन ही जोड़ सके. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया. इस टेस्ट की दोनों पारियों में विराट का बल्ला खामोश रहा. पहली पारी में विराट कोहली 11 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हुए. जबकि दूसरी पारी में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में कोहली को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. टीम इंडिया को अगर सीरीज में बढ़त बनानी है तो विराट का बल्ला चलना जरुरी है.

दोनों टीमों की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, जोश इंग्लिस, ब्रेंडन डॉगेट, सीन एबॉट

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप

Share Now

\