विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 साल हुए पूरे, भारतीय कप्तान ने ट्विटर पर शेयर किया खास मैसेज
विराट कोहली ने आज ही के दिन ठीक 11 साल पहले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई सीरीज भी जीती है. आज विराट कोहली ने अपने पहले मैच को याद करते हुए ट्विटर पर एक खास संदेश शेयर किया है
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज ही के दिन ठीक 11 साल पहले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई सीरीज भी जीती है. आज विराट कोहली ने अपने पहले मैच को याद करते हुए ट्विटर पर एक खास संदेश शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "एक युवा के तौर पर मैंने आज ही के दिन 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज 11 साल बाद मैं अपने सफर के बारे में बता रहा हूं."
भारतीय कप्तान ने आगे लिखा कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि भगवान की कृपा से मैं इतने आगे आ जाऊंगा. आपको भी अपने सपने साकार करने के लिए हिम्मत मिले. हमेशा सही राह पर चले." एक नजर डालिए विराट के ट्वीट पर:-
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली को मिला बड़ा 'गिफ्ट', नाम होगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का स्टैंड
आपको बता दें कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 लगातार मैचों में 2 शतक जड़े थे. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2-0 से सीरीज जीतने में सफल हुई. एक दिवसीय क्रिकेट में वह अभी तक कुल मिलाकर 43 शतक लगा चुके हैं. टेस्ट मैचों में भी उनके शतकों का आकड़ा 25 तक पहुंच चुका है.