विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार यानि आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में वह एक चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली ने आज ही के दिन टीम इंडिया के लिए पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार यानि आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में वह एक चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली ने आज ही के दिन टीम इंडिया के लिए पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. इस मुकाबले में उन्होंने 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. बात करें इस मैच के बारे में तो भारतीय टीम ने इस मैच को 30 गेंद शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम किया था.

इस मुकाबले में मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए थे. वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यूसुफ पठान नाबाद 37, सुरेश रैना 38 और विराट कोहली 26 की महत्वपूर्ण पारियों के बदौलत इस लक्ष्य को 30 गेंद शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में टीम की अगुवाई सुरेश रैना कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं ले रहे हैं तलाक, फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर लगाए विराम

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं.

Share Now

\