Virat Kohli, Rohit Sharma’s Picture Turns Into Meme Fest: विराट और रोहित की इस तस्वीर पर फैंस जमकर ले रहे हैं मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रोहित और विराट की तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों के नाम रहा. मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज पुरे दिन विकेट के लिए जूझते हुए नजर आए. मैच के दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी विपक्षी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शॉट को देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

दिन की सबसे अच्छी तस्वीर:

रोहित और विराट जो रूट के शतक को देखते हुए:

दो दोस्त अपने क्रश को देखते हुए:

इंग्लिश टीचर जब पास से गुजरते हैं उस वक्त पीटीआई और मैथ्स टीचर का रिएक्शन:

ये भी देखें:

एक अन्य:

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर उस दौरान की है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्लीप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. इस दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शाहबाज नदीम की गेंद पर एक शानदार कवर ड्राइव खेली. रूट के मैदान में इस उम्दा शॉट को देख रोहित शर्मा और विराट कोहली हक्के-बक्के रह गए.