विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से आखिर क्यों कहा- अबे तूने अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या मुझे यहां पर? पढें पूरा वाकया

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली एक अलग ही अंदाज में चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस रूप को देखकर मयंक अग्रवाल भी खुद को नहीं रोक पाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं.

विराट कोहली और मयंक अग्रवाल (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली एक अलग ही अंदाज में चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस रूप को देखकर मयंक अग्रवाल भी खुद को नहीं रोक पाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं. इसके जवाब में कोहली अग्रवाल से कहते हैं कि वह इन दिनों रेट्रो लुक अपना रहे हैं.

बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इन दिनों 'ओपन नेट्स विद मयंक' नामक एक चैट शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बतौर मेहमान नजर आ चुके हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी इसके अगले संस्करण में नजर आने वाले हैं. इसी के टीजर वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किए है.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni Birthday Messages: 39 साल के हुए कैप्टेन कूल, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग सहित इन क्रिकेटरों ने दी बधाई

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस टीजर वीडियो में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मुस्कुराते हुए अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में उन्हें टीम में क्यों शामिल किया था? इसपर कोहली भी हसतें हुए जवाब देते हैं कि 'अबे तूने अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या मुझे यहां पर?' इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी इस सवाल पर हंसने लगते हैं.

बता दें कि मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए अबतक 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 17 इनिंग्स में 974 रन बनाए हैं. अग्रवाल ने इस दौरान तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 243 रन है. इसके अलावा अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन इनिंग्स में 36 रन बनाए हैं.

Share Now

\