मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरूवार को घोषणा की कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे लेकिन वह वनडे (ODI) और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे. विराट कोहली ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट इस बात की जानकारी दी है. हालांकि विराट कोहली ने ये भी कहा है कि वह टीम का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन कप्तानी नहीं करें. ICC T20 World Cup 2021: हाल में मिली करारी शिकस्त के बाद भी मैक्सवेल को भरोसा- विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करेगी कंगारू टीम
कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो पिछले 5-6 सालों से वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं ऐसे में अब वो अपने वर्कलोड को कम करना चाहते हैं. विराट कोहली ने बतौर टी20 कप्तान कई मुकाम हासिल किए हैं. टी20 में बतौर कप्तान उनके आंकड़े ही इसके गवाह हैं.
बतौर कप्तान विराट कोहली के टी20 में बनाए हैं रिकॉर्ड पर एक नजर-
बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती है. ऐसा करने वाले वो एशिया के इकलौते कप्तान हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से मात दी. साल 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से हराया. इसी साल दक्षिण अफ्रीका को भी 2-1 से मात दी थी.
बतौर कप्तान विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 12 टी20 अर्धशतक हैं.
टी20 में बतौर कप्तान विराट कोहली ने 1502 रन बनाए हैं जो कि भारत की ओर से ये रिकॉर्ड है. वहीं वो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 में से 12 बाइलेट्रल सीरीज पर कब्जा किया हैं. जबकि सिर्फ 2 सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त मिली हैं.
टी20 में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 30 पारियों में ही पूरा किया हैं.
बता दें कि इससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे. लेकिन बीसीसीआई ने इन अटकलों को खारिज करते हुए इन्हें गलत बताया था, लेकिन अब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है कि वे टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा टी20 के कप्तान बन सकते हैं.