Virat Kohli New Record: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पुरे किए 27000 रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
Virat Kohli (Photo: X)

Virat Kohli New Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यानी 30 सितम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन पुरे किए.  इसी के साथ विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. विराट ने सिर्फ 594 पारियों में 27000 रन के आंकड़े को छू लिया है. विराट से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड 623 पारियों में दर्ज था. हालांकि अब विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. यह भी पढें: Fastest Team 100 In Test Cricket: टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया सबसे तेज 100 रन, बस इतनी गेंदों का किया सामना

बता दें की विराट कोहली के नाम सबसे तेज 16 हजार से 26 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड का दर्ज है. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर है. उनसे पहले इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं.

विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पुरे किए 27000 रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 34357

कुमार संगकारा - 28016

रिकी पोंटिंग - 27483

विराट कोहली-

विराट कोहली का करियर

विराट कोहली ने 114 टेस्ट मैचों की 193 पारियों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 7 दोहरे शतक, 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 254 रन है. वहीं 295 वनडे मैचों की 283 पारियों में 58.18 औसत से 13906 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक ठोके हैं. इसके अलावा टी20 में विराट ने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से टी20 में 38 अर्धशतक और 1 शतक निकला हैं.