अनुष्का शर्मा को इस मजेदार चैलेंज में नहीं हरा पाए Virat Kohli, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (देखें वीडियो)

बता दें कि अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये कपल क्रिकेट बैट को एक हाथ से बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा हैं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है. साथ ही वीडियो पर काफी कमेंट्स और लाइक्स भी आ रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है. तब तक भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ कीमती समय बिता रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ हैं. इस वीडियो में दोनों अपनी उंगलियों के सहारे बैट को बैलेंस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. जहां इस वीडियो में विराट को बैट बैलेंस करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है, वहीं अनुष्का इसे काफी कूल अंदाज में करती नजर आ रही हैं. Virat Kohli ने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- यह सिर्फ एक टीम नहीं, परिवार है

बता दें कि अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये कपल क्रिकेट बैट को एक हाथ से बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा हैं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है. साथ ही वीडियो पर काफी कमेंट्स और लाइक्स भी आ रहे हैं.

 

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें कोहली कॉपी की प्याली उठाए हुए हैं और उनकी वाइफ साथ में मौजूद हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा. 'जब आप क्विक ब्रेकफास्ट में दाखिल हुए हों और शानदार विनर बनने का अहसास हो. डिलीवरी के बाद अनुष्का शर्मा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हो गई हैं.

 

टीम इंडिया को अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. इससे पहले आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने के बाद कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया आईपीएल खेलने के लिए यूएई के लिए रवाना होगी.

Share Now

\