वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली के पास धोनी का यह रिकॉर्ड हासिल करने का सुनहरा मौका
इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान सभी की निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली के उपर रहेंगी. जी हां अगर टेस्ट सीरीज के दौरान विराट सेना इस सीरीज को 2-0 से जीत जाती है, तो वे भारत के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं. फिलहाल यह उपलब्धि भारत के पूर्व कप्तान धोनी के नाम है.
India vs West Indies Test Series 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. विराट सेना को यहां 3 मैचों की T20 सीरीज, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त को पहला T20 मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा.
इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान सभी की निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के उपर रहेंगी. जी हां अगर टेस्ट सीरीज के दौरान विराट सेना इस सीरीज को 2-0 से जीत जाती है, तो वे भारत के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं. फिलहाल यह उपलब्धि भारत के पूर्व कप्तान धोनी के नाम है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली का कोच रवि शास्त्री को समर्थन सीएसी की परेशानी नहीं: अंशुमन गायकवाड
बता दें कि भारत के लिए फिलहाल टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधत्व करते हुए 60 मैचों में सर्वाधिक 27 बार जीत दिलाई है. वहीं टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने देश का 46 मैचों में प्रतिनिधत्व करते हुए 26 मैच जिताए हैं. अगर कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान विपक्षीय टीम का सुपड़ा साफ करने में कामयाब रहते हैं तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.