Virat Kohli का अनोखा रिकॉर्ड, ICC के सभी फाइनल मैच खेलने वाले बनें दुनिया के पहले खिलाड़ी

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथम्‍पटन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल भारतीय कप्तान आईसीसी के सभी बड़े ईवेंट का फाइनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथम्‍पटन (Southampton) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल भारतीय कप्तान आईसीसी (ICC) के सभी बड़े ईवेंट का फाइनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

भारतीय कप्तान ने साल 2011 में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था. इसके पश्चात् उन्होंने चैपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इन दोनों बड़े मुकाबले के बाद उन्होंने साल 2014 में T20I वर्ल्ड कप का फाइनल और साल 2017 में फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला. इन सभी टूर्नामेंट के बाद अब खुद वह अपनी अगुवाई में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: साउथम्‍पटन में चला Virat Kohli का बल्ला, तो एक दो नहीं बल्कि 6 दिग्गज खिलाड़ियों के टूटेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी तक तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 94 गेंद में 35 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 54 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं. शर्मा 68 गेंद में 34 रन बनाकर काइल जैमिसन का शिकार बनें. इसके अलावा गिल (28) को नील वेगनर और चेतेश्वर पुजारा (8) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.

Share Now

\