मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी जलवा बरकरार है. इस साल गूगल पर जिन भारतीय सेलिब्रिटीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें विराट कोहली टॉप पर रहे. इतना ही नहीं किंग कोहली एशिया के तीसरे ऐसे शख्स रहे जिनके लिए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इससे पता चलता है कि विराट कोहली का ऑन फील्ड ही नहीं ऑफ फील्ड पर भी जलवा बरकरार है.
विराट कोहली के लिए गूगल पर यह सर्च पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा की गई है. इससे पहले इस साल जून तक विराट कोहली गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले 10वें एशियाई थे. लेकिन साल की समाप्ति में विराट कोहली ने एशिया में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. करीब तीन साल से विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नही लगाया था. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए इस साल एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा तब विराट ने 1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा. Lionel Messi ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब लेंगे रिटायरमेंट
उसके बाद विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में भी खूब धूम मचाया. एशिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने 4 अर्धशतक जड़े. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा 296 रन बनाए. इसके बाद विराट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में भी शतक ठोका. किंग कोहली ने वनडे क्रिकेट में 1214 दिन बाद शतक जड़ा था.
Virat Kohli is the most searched Indian and 3rd most searched Asian on Google in 2022.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2022
बता दें कि फिलहाल विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. आज से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो गया है. पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. अब फैंस को दूसरी पारी का इंतजार हैं. तीन साल पहले विराट कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाई थीं. उसके बाद से विराट कोहली ने कई टेस्ट मैच खेले लेकिन शतक लगाने में नाकाम रहे. ऐसे में टेस्ट सीरीज में विराट कोहली शतकीय पारी खेल सकते हैं.