SRH vs RCB, IPL 2020 Eliminator Match: बीते शुक्रवार को खेले गए एक लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) को छह विकेट से मात देते हुए क्वालीफायर मुकाबले में प्रवेश किया कर लिया है. मैच के दौरान दोनों क्लबों के फैंस की धड़कने हमेशा बधीं रहीं. अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में बैंगलौर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद की टीम ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में काफी आक्रामक कप्तानी करते हुए नजर आए. वो अपनी सूझबूझ से मैच को आखिरी ओवरों तक ले गए. इस दौरान मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) और उनके बीच कुछ नोकझोंक भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
दरअसल एलिमिनेटर मुकाबले में रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की जगह कल हैदराबाद के लिए खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) के आउट होने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए मनीष पांडे आए. पांडे के उपर दबाव बनाने के लिए कोहली ने कमेंट करना शुरू कर दिया. कोहली ने कहा, 'आज नहीं मार रहा शॉट.' इसके जवाब में पांडे ने बिना कुछ कहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक डॉट बॉल खेलने के बाद लेग साइड में एक लंबा छक्का जड़ दिया.
मनीष पांडे द्वारा सिक्स लगाए जानें के बाद कोहली की तरफ से फिर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और यह मामला यहीं पूरी तरह से शांत हो गया. कल के मुकाबले में मनीष पांडे ने एक छोटी मगर 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.