Virat Anushka Ayodhya Video: अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, वीडियो वायरल

Virat Kohli And Anushka Sharma Ayodhya Visit: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रविवार को अचानक अयोध्या पहुंचे. दोनों ने सुबह-सुबह पहले रामलला के दर्शन किए और फिर प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान दोनों की धार्मिक आस्था और सनातन परंपरा के प्रति श्रद्धा साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर उनका दर्शन करते हुए वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

रामलला के दर्शन और प्रथम तल का निरीक्षण

विराट और अनुष्का रविवार सुबह 7 बजे अयोध्या पहुंचे और सीधे रामलला के दर्शन के लिए गर्भगृह में पहुंचे. वहां करीब 10 मिनट रुके. मंदिर प्रशासन ने बताया कि दोनों को विशेष प्रोटोकॉल के तहत दर्शन कराए गए. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी संतोष तिवारी ने उन्हें रामनामी ओढ़ाकर स्वागत किया.

इसके बाद दोनों राम मंदिर के प्रथम तल पर पहुंचे जहां उन्होंने निर्माण कार्य का अवलोकन किया और मंदिर की भव्य नक्काशी के बारे में जानकारी ली. आमतौर पर इस स्थान पर केवल निर्माण से जुड़े अधिकारी ही जाते हैं, लेकिन विराट-अनुष्का को विशेष रूप से वहां ले जाया गया.

हनुमानगढ़ी में की पूजा, मिला आशीर्वाद

रामलला के दर्शन के बाद करीब 8 बजे दोनों हनुमानगढ़ी पहुंचे. विराट कोहली ने यहां सवा किलो लड्डू और फूलों की माला चढ़ाई. पुजारियों ने उन्हें सफेद और लाल फूलों की माला पहनाई और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. अनुष्का शर्मा को पीले फूलों की दो माला पहनाई गई. इसके बाद दोनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

सबसे भावुक पल तब देखने को मिला जब विराट ने अनुष्का का हाथ पकड़कर मंदिर की परिक्रमा की. दोनों वहां लगभग 20 मिनट तक रुके और पूजा-अर्चना की.

महंत ने भेंट की हनुमान जी की प्रतिमा

हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने विराट और अनुष्का को हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की. उन्होंने कहा, "विराट और अनुष्का का आध्यात्म, संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति गहरा लगाव है. उन्होंने आस्था और श्रद्धा से भगवान रामलला और हनुमान जी के दर्शन किए, और हमारे साथ पौराणिक विषयों पर बातचीत की."

महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संजय दास से भी दोनों की मुलाकात हुई. इस दौरान धार्मिक प्रसंगों पर चर्चा हुई और विराट-अनुष्का ने गहन रुचि दिखाई.

पारंपरिक परिधान में दिखे दोनों

अनुष्का शर्मा इस दौरान पारंपरिक लखनवी चिकनकारी वाला कुर्ता और सिर पर गुलाबी रंग का दुपट्टा ओढ़े हुई थीं, वहीं विराट कोहली क्रीम रंग के कुर्ता-पायजामे में नजर आए. उनकी सादगी और श्रद्धा लोगों को काफी पसंद आ रही है. दर्शन के बाद दोनों लखनऊ रवाना हो गए.

गौर करने वाली बात यह रही कि विराट-अनुष्का के अयोध्या आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी. वे लखनऊ से कार द्वारा अयोध्या पहुंचे और पूरे प्रवास के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी.

पहले भी वृंदावन में दिखा चुके हैं आस्था

इससे पहले विराट और अनुष्का 13 मई को, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन वृंदावन पहुंचे थे. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया था. विराट की ओर से आध्यात्म की ओर यह झुकाव उनके जीवन के एक नए अध्याय की ओर इशारा करता है.