नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. देश में लॉकडाउन की वजह से क्रिकेटर भी अपने घर पर ही हैं और इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भारतीय टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंस्टाग्राम पर लाइव आए और रैपिड फायर राउंड के दौरान कई खुलासे भी किए.
इस लाइव चैट के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के सलामी बल्लेबाज धवन के सामने मैजिक ट्रिक पेश कर उनको हैरान कर दिया. अय्यर ने पहले तो दिमाग पड़ने वाला जादू दिखाकर चकित किया तो वहीं दूसरी ओर कार्ड मैजिक ट्रिक्स दिखाकर हैरान कर दिया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए किया गया स्थगित, बीसीसीआई ने की पुष्टि
इसके अलावा धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत में कई अहम खुलासे किए. धवन ने बताया कि साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से निकला शतक उनके क्रिकेट करियर का अबतक का सबसे शानदार शतक है.
वहीं शिखर धवन ने आगे बताया कि उन्हें अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का सामना करना सबसे कठिन लगता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि टर्निंग विकेट पर ऑफस्पिनर्स को खेलना भी उन्हें काफी मुश्किल लगता है. धवन ने साथ ही में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर को बॉलीवुड की अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस भी बताया है.