Viral Pic Of Match Fee: 1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की मैच फीस देखकर होगी हैरानी, जानें कैसे बदला इंडियन क्रिकेट का भाग्य!
एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें 1983 विश्वकप के दौरान टीम इंडिया को दी गई मैच फी और रोजाना भत्ता दिखाया गया है.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 1983 का वर्ष स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने उस वर्ष विश्वकप जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि उस समय टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फी के रूप में कितना मिला था?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें 1983 विश्वकप के दौरान टीम इंडिया को दी गई मैच फी और रोजाना भत्ता दिखाया गया है. तस्वीर में दिखाया गया है कि मैनेजर समेत सभी खिलाड़ियों को कुल ₹2100 का भुगतान किया गया था. इसमें ₹1500 मैच फी और ₹600 रोजाना भत्ता शामिल था.
आज भारतीय क्रिकेट का दृश्य बिल्कुल अलग है. टीम इंडिया आज विश्व क्रिकेट में एक मजबूत दावेदार है और खिलाड़ियों को मैच फी और पुरस्कार भी काफ़ी अच्छे मिलते हैं. 2024 T20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है!
यह अद्भुत परिवर्तन भारतीय क्रिकेट के उत्थान और विश्व स्तर पर क्रिकेट के बदलते परिदृश्य का प्रमाण है. 1983 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिली मात्र ₹2100 की मैच फी आज ₹125 करोड़ के पुरस्कार में बदल गई है. यह भारतीय क्रिकेट की प्रगति और खिलाड़ियों की मेहनत का सबूत है.