विक्रम राठौर ने कहा- टीम के लिए अच्छा है शिखर धवन और लोकेश राहुल के बीच की प्रतिस्पर्धा

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर मानते हैं कि ओपनिंग स्लॉट को लेकर शिखर धवन और लोकेश राहुल के बीच जारी प्रतिस्पर्धा टीम के लिए हितकर है. विक्रम ने मंगलवार से आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले यह अहम बात कही.

विक्रम राठौर (Photo Credits: IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर मानते हैं कि ओपनिंग स्लॉट को लेकर शिखर धवन और लोकेश राहुल के बीच जारी प्रतिस्पर्धा टीम के लिए हितकर है. विक्रम ने मंगलवार से आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले यह अहम बात कही. विक्रम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह अच्छा ऊहापोह है. रोहित ओपनिंग स्लॉट के लिए स्वाभाविक पसंद हैं. राहुल और शिखर अच्छा खेल रहे हैं. शिखर ने वनडे में अच्छा किया है और राहुल अभी शानदार फार्म में हैं. इस बारे में हम समय आने पर चर्चा करेंगे."

राठौर ने कहा कि सीरीज शुरू होने में अभी कुछ दिन हैं और इस बीच ही टीम प्रबंधन यह फैसला ले लेगा कि रोहित के साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत कौन करेगा? राठौर ने कहा, "अगले दो दिनों के भीतर टीम प्रबंधन इस सम्बंध में फैसला ले लेगा."

यह भी पढ़ें- विक्रम राठौर ने कहा- ऋषभ पंत का शॉट चयन उन्हें खास बनाता है

वनडे सीरीज और टी-20 विश्व कप का महत्ता पर राठौर ने कहा, "दोनों फारमेट अलग हैं लेकिन क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है. आस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और इसके खिलाफ अच्छी लय और बेहतर आत्मविश्वास के साथ ही सफल हुआ जा सकता है. इन टीमों के खिलाफ खेलकर किसी भी खिलाड़ी का आत्मबल बढ़ता है."

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुम्बई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी को और फिर तीसरा वनडे बेंगलुरू में 19 जनवरी को होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Indian Cricketers Retired In 2024: इस साल इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अश्विन समेत इन खिलाड़ियों के संन्यास से भावुक फैंस की आंखें हुई नम

Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\