विजय हजार ट्रॉफी: रुतुराज गायकवाड की उम्दा बल्लेबाजी, महाराष्ट्र ने रेलवे को 7 विकेट से हराया

रुतुराज गायकवाड के 84 रनों की मदद से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-6 के एलीट ग्रुप-ए में बुधवार को रेलवे को सात विकेट से हरा दिया. महाराष्ट्र ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करते हुए रेलवे को 48.2 ओवर में 180 रन पर समेट दिया और फिर 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

Close
Search

विजय हजार ट्रॉफी: रुतुराज गायकवाड की उम्दा बल्लेबाजी, महाराष्ट्र ने रेलवे को 7 विकेट से हराया

रुतुराज गायकवाड के 84 रनों की मदद से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-6 के एलीट ग्रुप-ए में बुधवार को रेलवे को सात विकेट से हरा दिया. महाराष्ट्र ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करते हुए रेलवे को 48.2 ओवर में 180 रन पर समेट दिया और फिर 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

क्रिकेट IANS|
विजय हजार ट्रॉफी: रुतुराज गायकवाड की उम्दा बल्लेबाजी, महाराष्ट्र ने रेलवे को 7 विकेट से हराया
रुतुराज गायकवाड (Photo Credit: Facebook)

बेंगलुरु: रुतुराज गायकवाड के 84 रनों की मदद से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-6 के एलीट ग्रुप-ए में बुधवार को रेलवे को सात विकेट से हरा दिया. महाराष्ट्र ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करते हुए रेलवे को 48.2 ओवर में 180 रन पर समेट दिया और फिर 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. महाराष्ट्र की ओर से गायकवाड ने 93 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया. जय पांडे ने 38, मंदर भंडारी ने 29 और अंकित बावने ने नाबाद 21 रन बनाए.

अविनाश यादव ने दो और चंद्रकांत सकुरे ने एक विकेट हासिल किए. इससे पहले, रेलवे ने म्रुणाल देवधर के 64, आशीष यादव के 30, मनीष राव के 28 और प्रशांत अवस्थी के 25 रन के सहारे 180 रन का स्कोर बनाया. महाराष्ट्र के लिए अनुपम संकलेचा, शमद फलाह, सत्यजीत बाचव और शम्शुज्मा काजी ने दो-दो विकेट झटके. यह भी पढ़े-मैच हुआ ड्रा लेकिन कप्तान धोनी ने 696 दिनों के बाद बना डाला यह इतिहास

राउंड-6 के एक प्लेट मैच में मिजोरम ने सिक्किम को 42 से शिकस्त दी. मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तरुवर कोहली के नाबाद 113 रनों की मदद से छह विकेट पर 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर सिक्किम को 47.3 ओवर में 210 रन पर रोक दिया. सिक्किम के लिए प्लाजर तामंग ने, ली योंग लेप्चा ने 42 और मंदुप भाटिया ने 40 रन बनाए. मिजोरम की ओर से सिनान अब्दुल खादिर ने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए.

इसी राउंड के एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने मणिपुर को नौ विकेट से मात दी. मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में उत्तराखंड ने आर्य सैथी के 50 और कप्तान विनीत सक्सेना के नाबाद 52 रनों की बदौलत 26.2 ओवर में 127 रन बनाकर मैच जीत लिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot