Varun Chakravarthy Milestone: दूसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोलकर इस मामले में बने तीसरे भारतीय, कुलदीप यादव के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में स्टार भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क, गिक्बेरहा में इतिहास रच दिया. 33 वर्षीय चक्रवर्ती ने अपने चार ओवरों में मात्र 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए और अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया.

Varun Chakaravarthy (Photo: X)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला  10 नवंबर(रविवार) को गक्वेबरहा(Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क(St George's Park) में खेला गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में स्टार भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क, गिक्बेरहा में इतिहास रच दिया. 33 वर्षीय चक्रवर्ती ने अपने चार ओवरों में मात्र 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए और अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. हालांकि, उनके इस प्रयास के बावजूद भारत 125 रनों का लक्ष्य बचाने में असफल रहा और यह मुकाबला तीन विकेट से हार गया. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, तीसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय पांच विकेट हॉल लेकर एक विशेष उपलब्धि हासिल की. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने फरवरी 2018 में जोहान्सबर्ग में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप यादव ने दिसंबर 2023 में जोहान्सबर्ग में ही 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लेकर इस कीर्तिमान की बराबरी की थी. वरुण ने अब कुलदीप और भुवनेश्वर के साथ इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है.

वरुण के 5/17 के आंकड़े किसी भारतीय स्पिनर द्वारा दूसरे सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन के रूप में दर्ज हुए हैं. इस सूची में शीर्ष स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 6/25 का शानदार आंकड़ा दर्ज किया था. टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी पेसर उमर गुल के नाम है, जिन्होंने मार्च 2013 में सेंचुरियन में 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

वरुण का 5/17 का आंकड़ा टी20 मैच में किसी फुल मेंबर देश के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो टीम की हार के साथ समाप्त हुआ. इससे पहले बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (2016 में कोलकाता में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5/22) और ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट (2024 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ 5/22) ने यह रिकॉर्ड बनाया था. भारतीय गेंदबाजों में इससे पहले टी20 हार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 का था, जो भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में 2022 में और रवि बिश्नोई ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में किया था.

Share Now

\