United States National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ODI Head To Head: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 38वां मैच आज यानी 27 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें 6 मैच में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना पड़ा है और टीम दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर नेपाल ने अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें 1 जीत और 6 हार और एक मैच बेनतीजा रहा है और 6 अंक के साथ टीम सातवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. संयुक्त राज्य अमेरिका की अगुआई मोनांक पटेल करेंगे. आरोन जोंस, मिलिंद कुमार और शायन जहांगीर जैसे अनुभवी खिलाड़ी अपना योगदान देते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर नेपाल की कप्तानी रोहित पौडेल के हाथों में होगी. यह भी पढें: USA vs NEPAL ICC CWC League 2 2023-27 Live Streaming: आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में अमेरिका और नेपाल के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
अमेरिका और नेपाल की टीम वनडे में अब तक कुल 7 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें नेपाल का पलड़ा भारी नजर है. नेपाल ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अमेरिका को सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच टाई रहा है. पिछले बार दोनों टीमें वनडे में 2023 में भीड़ थी. जिसमें नेपाल ने अमेरिका को 6 विकेट से हराया था.
दोनों टीमों की स्क्वाड
संयुक्त राज्य अमेरिका टीम: सुशांत मोदानी, एंड्रीज़ गौस, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), सैतेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, स्मिट पटेल, यासिर मोहम्मद , उत्कर्ष श्रीवास्तव, जुआनॉय ड्राईस्डेल
नेपाल टीम: अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), आरिफ शेख, भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल साह, गुलसन झा, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल भुरटेल, पवन सर्राफ, सूर्या तमांग, कुशल मल्ला, देव खनाल