United States vs Canada, 2nd T20I Match Abandoned Scorecard: बारिश की वजह से दूसरा टी20 मुकाबला हुआ रद्द, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
संयुक्त बनाम कनाडा (Photo Credit: Twitter)

United States National Cricket Team vs Canada National Cricket Team T20 2024 Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी 24 अगस्त को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूट्रेक्टवेन्यू (Utrecht) के स्पोर्टपार्क मार्सचल्करविर्ड स्टेडियम ( Sportpark Maarschalkerweerd) में खेला गया. बारिश की वजह से दूसरा टी20 मुकाबला रद्द हो गया हैं. रद्द होने के बाद दोनों टीमों के एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले नीदरलैंड (Netherlands) ने कनाडा (Canada) को 5 विकेट हराया और दो अंक हासिल किए. वहीं मेहमान टीम कनाडा को पहली हार मिली. United States vs Canada, 2nd T20I Match 1st Inning Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया 170 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इससे पहले कनाडा के कप्तान निकोलस किर्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरूआत शानदार रहीं और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 52 रन जोड़ दिए. कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 169 रन बनाए. कनाडा की तरफ से एरोन जॉनसन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की उम्दा पारी खेली. एरोन जॉनसन के अलावा कप्तान निकोलस किर्टन ने 44 रन बनाए.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से जसदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जसदीप सिंह के अलावा शैडली वैन शल्कविक और जुआनॉय ड्रायस्डेल को एक-एक विकेट मिले. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने थीं. दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही बारिश होने लगी जिसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया.