उमर अकमल का दावा: 2015 विश्वकप में भारत के खिलाफ फिक्सिंग का ऑफर मिला था

टीवी चैनल समा को दिए बयान में अकमल ने कहा कि उन्हें 2015 विश्वकप में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 गेंद डॉट खेलने के लिए 2 लाख डॉलर की ऑफर की गई थी.

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल Photo: Getty

पाकिस्तान के खिलाडी उमर अकमल ने 2015 के विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. अकमल ने कहा है कि इस मैच में स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर मिला था. पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे अकमल के इस खुलासे के बाद पूरे क्रिकेट जगत में हडकंप मच गया है. अकमल के मुताबिक मैच फिक्स करने वालों ने उन्हें 2 लाख डॉलर देने का ऑफर दिया था. बता दें कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड ओवल में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाक को पटकनी दी थी.

टीवी चैनल समा को दिए बयान में अकमल ने कहा कि उन्हें 2015 विश्वकप में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 गेंद डॉट खेलने के लिए 2 लाख डॉलर की ऑफर की गई थी. आगे उन्होंने कहा कि मैंने उस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मुझे पाकिस्तान के लिए खेलना है मैं ऐसा नहीं करूंगा. वहीं भारत के खिलाफ 15 फरवरी को हुए मैच को छोड़ने के लिए भी उन्हें पैसों का ऑफर मिला था. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ मैचों के लिए फिक्सिंग के ऑफर मिलते हैं.

बता दें कि भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था. विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़ा था. उमर अकमल उस मैच में खेले थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर बिना कोई रन बनाए महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए थे. बहरहाल, उमर के इस बयान पर आईसीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Perth Scorchers vs Melbourne Renegades BBL 2025 Live Streaming: आज पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का इस दिन होगा आगाज; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

\