उमर अकमल का दावा: 2015 विश्वकप में भारत के खिलाफ फिक्सिंग का ऑफर मिला था

टीवी चैनल समा को दिए बयान में अकमल ने कहा कि उन्हें 2015 विश्वकप में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 गेंद डॉट खेलने के लिए 2 लाख डॉलर की ऑफर की गई थी.

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल Photo: Getty

पाकिस्तान के खिलाडी उमर अकमल ने 2015 के विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. अकमल ने कहा है कि इस मैच में स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर मिला था. पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे अकमल के इस खुलासे के बाद पूरे क्रिकेट जगत में हडकंप मच गया है. अकमल के मुताबिक मैच फिक्स करने वालों ने उन्हें 2 लाख डॉलर देने का ऑफर दिया था. बता दें कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड ओवल में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाक को पटकनी दी थी.

टीवी चैनल समा को दिए बयान में अकमल ने कहा कि उन्हें 2015 विश्वकप में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 गेंद डॉट खेलने के लिए 2 लाख डॉलर की ऑफर की गई थी. आगे उन्होंने कहा कि मैंने उस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मुझे पाकिस्तान के लिए खेलना है मैं ऐसा नहीं करूंगा. वहीं भारत के खिलाफ 15 फरवरी को हुए मैच को छोड़ने के लिए भी उन्हें पैसों का ऑफर मिला था. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ मैचों के लिए फिक्सिंग के ऑफर मिलते हैं.

बता दें कि भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था. विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़ा था. उमर अकमल उस मैच में खेले थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर बिना कोई रन बनाए महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए थे. बहरहाल, उमर के इस बयान पर आईसीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Share Now

\