
United Arab Emirates National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 Key Players: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का आगाज कल यानी 17 मई से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कल शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टी20 मुकाबले शारजाह में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले यह सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 25 मई से होगी. दोनों टीमें आखिरी बार सितंबर 2022 में दुबई (Dubai) में आमने-सामने हुई थीं, जब बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप किया था, दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी और सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. यह भी पढ़ें: UAE vs Bangladesh, 1st T20I Match 2025 Pitch Report: शारजाह में युएई के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या बांग्लादेश के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
यूएई ने पिछले तीन सालों में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की मेजबानी की है, जबकि बांग्लादेश का टी20 सीरीज दौरा तीन सालों में यूएई का उनका दूसरा बाइलेटरल दौरा है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलकर यूएई की टीम टी20 एशिया कप के लिए अपनी तैयारी करना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (UAE vs BAN Head To Head Record)
संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश के बीच अबतक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, संयुक्त अरब अमीरात की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अभी जीत का स्वाद चखना बाकी हैं.
17 मई को खेला जाएगा पहला मुकाबला
बांग्लादेश की टीम यूएई के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 17 मई को और दूसरा मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा. बांग्लादेश की पिछले तीन सालों में यूएई के खिलाफ यह दूसरी बाइलेटरल टी20 सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच पिछली टी20 सीरीज साल 2022 में हुई थी. उस सीरीज को बांग्लादेश ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी.
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
लिटन दास: बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पिछले 10 मैचों में 22.11 की औसत और 106.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए हैं. लिटन दास का अनुभव और स्थिरता बांग्लादेश के लिए पारी को संभालने में अहम भूमिका निभा सकती है.
मुस्तफिजुर रहमान: बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले 9 मैचों में 8.28 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं. मुस्तफिजुर रहमान की तेज़ गेंदबाजी ने नई गेंद से विकेट दिलाने के अलावा डेथ ओवरों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है.
तंजीम हसन साकिब: बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजीम हसन साकिब ने पिछले 8 मैचों में 91 रन बनाए हैं. हालांकि तंजीम हसन साकिब का प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन उनमें पारी की शुरुआत में टीम को मजबूती देने की क्षमता है.
मुहम्मद वसीम: यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने पिछले 7 मैचों में 33.83 की औसत और 120.11 की आक्रामक स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं. मुहम्मद वसीम की आक्रामक बल्लेबाजी टीम को गति प्रदान करती है.
राहुल चोपड़ा: यूएई के स्टार बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने पिछले 7 मैचों में 50 की औसत और 95.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 412 रन बनाए हैं. पहले टी20 मुकाबले में राहुल चोपड़ा अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
संचित शर्मा: यूएई के स्टार आलराउंडर संचित शर्मा ने पिछले 7 मैचों में 5.17 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए हैं. हालांकि संचित शर्मा का स्ट्राइक रेट 78 है. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में संचित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, अलीशान शराफू, ध्रुव पाराशर, राहुल चोपड़ा, संचित शर्मा, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद जवादुल्लाह, अयान खान, सफयान शरीफ.
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, जेकर अली (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान.