U19 Women’s T20 WC 2023, IND W vs NZ W: सेमीफाइनल में आसान नहीं होगी टीम इंडिया की राह, कल होगा न्यूजीलैंड के साथ रोमांचक मुकाबला
U19 महिला टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: अंडर-19 टी20 वर्ल्डकप  (Under-19 Women's T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली हैं. टीम इंडिया ने सुपर सिक्स में करो या मरो वाला मुकाबला जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की की. शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की कप्तानी वाली अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Under-19 Indian Women's Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी. इससे पहले टीम इंडिया को सुपर सिक्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार मिली थी. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला कल यानी 27 जनवरी को साउथ अफ्रीका (South Africa) के पॉचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल मुकाबले में जोरदार टक्कर होने के आसार हैं.

इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम अब तक अजेय रही है. न्यूजीलैंड ने ग्रुप मैचों से लेकर सुपर सिक्स तक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. ग्रुप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जहां इंडोनेशिया, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमों को रौंदा, वहीं सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड ने रवांडा और पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी. इस तरह अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के आगे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी. IND vs NZ 1st T20: रांची में आसान नहीं होगी न्यूजीलैंड टीम की राह, जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया के ये हैं बड़े टी20 रिकॉर्ड

ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि इस अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टीम इंडिया ग्रुप-डी में थी. इस दौरान टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड को हराया. इसके बाद टीम इंडिया को सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.