Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये साल काफी बढ़िया रहा हैं. 'रन मशीन' कोहली टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. विराट कोहली इस साल वर्ल्ड में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में लियोनल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी हैं.
दरअसल हॉपर एचक्यू ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में वर्ल्ड में इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं. Indian Cricket Team Upcomig Matches: साल 2024 के मार्च तक इन टीमों के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें तीन महीने का पूरा शेड्यूल
इस साल क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी रहे. वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है. इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम तीसरे स्थान पर हैं. टॉप पांच में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं.
बता दें कि इस साल विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. इस साल विराट कोहली ने 35 मैचों में 2048 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतक और 10 अर्धशतक भी निकले हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप पर रहे. शुभमन गिल ने इस साल 48 मैचों में 2154 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल ने 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर डेरिल मिशेल तीसरे नंबर पर हैं. डेरिल मिशेल ने 50 मैचों में 1988 रन बनाए. इस साल डेरिल मिशेल ने 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए.
अगर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर नजर डालें तो इसमें विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे. वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे. इस दौरान 'किंग' कोहली के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी निकल चुके थे. इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे थे.
रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 597 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे. डी कॉक ने 10 मैचों में 594 रन बनाए थे.