India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज 2024 का पहला मुकाबला 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन(TNCA) ने मुकाबले की टिकट जारी कर दी है. इसके साथ ही भारत का टेस्ट क्रिकेट सीजन भी शुरू होगा. पहला टेस्ट मैच चेन्नई के प्रसिद्ध एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह है. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, इसे Paytm Insider पर खरीदा जा सकता है. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित की, ऋषभ पंत की हुई वापसी
टिकटों की कीमत 1000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक रखी गई है, ताकि सभी वर्गों के दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकें. सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1000 रुपये है, जबकि वीआईपी दर्शकों के लिए टिकट की कीमत 15000 रुपये तक जाती है.
जानें टिकटों की कीमत
🎟️ 𝗧𝗘𝗦𝗧 𝗖𝗥𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧 𝗥𝗘𝗧𝗨𝗥𝗡𝗦 𝗧𝗢 𝗡𝗔𝗠𝗠𝗔 𝗖𝗛𝗘𝗣𝗔𝗨𝗞! Ticket sales are now live on https://t.co/mbuNYTxpio for the first Test between India and Bangladesh, starting on Sep 19th.
🔗 Link to buy tickets: https://t.co/McNO9GvNRn#INDvBAN #TNCA #TamilNaduCricket pic.twitter.com/MBhS2T5T7X
— TNCA (@TNCACricket) September 9, 2024
🎟️ 𝗧𝗘𝗦𝗧 𝗖𝗥𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧 𝗥𝗘𝗧𝗨𝗥𝗡𝗦 𝗧𝗢 𝗡𝗔𝗠𝗠𝗔 𝗖𝗛𝗘𝗣𝗔𝗨𝗞! Get your tickets on https://t.co/mbuNYTxpio for the first Test between India and Bangladesh, starting on Sep 19th.
🔗 Link to buy tickets: https://t.co/McNO9GvNRn#INDvBAN #TNCAcricket #TNCA pic.twitter.com/OaMMLJrqdD
— TNCA (@TNCACricket) September 9, 2024
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम अपनी बेहतरीन क्रिकेट परंपरा और जबरदस्त फैंस के लिए जाना जाता है. इस बार भी यहां के दर्शकों को भारत और बांग्लादेश के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है. भारतीय टीम अपनी मजबूत टेस्ट फॉर्म को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी, जबकि बांग्लादेश की टीम अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेगी. अगर आप इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी से Paytm Insider पर जाकर अपने टिकट बुक कर लें. क्रिकेट के इस त्योहार का हिस्सा बनने का यह मौका हाथ से जाने न दें.