इस दिग्गज खिलाड़ी ने Virat Kohli को दी सलाह, कहा- खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा करने की जरूरत नहीं
विराट कोहली (Photo: IANS)

मुंबई: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है, जिससे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय ओपनिंग जोड़ी क्या हो. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में अभी भी दो विकल्प बचे हैं. INDIA vs ENGLAND Test Series: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, टेस्ट सीरीज से पहले खेलेगी 2 प्रैक्टिस मैच

बता दें कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शिन पर गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम में उनकी जगह कौन लेगा इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ इस वक्त श्रीलंका में हैं और इन दो खिलाड़ियों को शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. अब सवाल ये उठ रहा है कि भारत ने पहले ही पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को दौरे के लिए अपनी योजनाओं में क्यों नहीं शामिल किया.

इस पर भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह कभी भी उचित नहीं लगेगा क्योंकि अगर आप एक अतिरिक्त खिलाड़ी भेजते हैं तो टीम में पहले से मौजूद खिलाड़ी बेहद असुरक्षित महसूस करेंगे. ऐसी असुरक्षा पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है.

सबा करीम ने आगे कहा कि आपको चयनकर्ताओं द्वारा किए गए काम में कुछ विश्वास दिखाना होगा. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि टीम प्रबंधन की ओर से ऐसी मांग आई होगी. लेकिन अगर यह आया है, तो मुझे लगता है कि यह सही नहीं है. जब उनके पास रिजर्व में इतने सारे सलामी बल्लेबाज हैं तो उन्हें एक अतिरिक्त खिलाड़ी की आवश्यकता क्यों है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स और चौथा 2 सितंबर से द ओवल मैदान पर होगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितम्बर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.