South Africa के इस गेंदबाज ने एमएस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, जानें क्या कहा

नॉर्टजे अब आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलते हैं. वह तब 16 साल के थे और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने उन्‍हें नेट्स पर गेंदबाजी के लिए बुलाया था. धोनी सीएसके के कप्‍तान थे. नॉर्खिया ने बताया कि वह उस वक्त कम उम्र के थे और टीम में नए भी. इसी वजह से धौनी ने उनके साथ बहुत ही सहज व्यवहार किया.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दुनिया के बेहतरीन फिनिशर में गिना जाता है. आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करने वाले इस धुरंधर का लोहा सभी मानते हैं. धोनी के साथ सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया (Enrich Norkhia) ने अपना अनुभव साझा किया है. नॉर्टजे ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में 2010 चैंपियंस लीग (Champions League) टी20 में नेट्स के दौरान उन्‍हें लगा कि एमएस धोनी को बल्‍लेबाजी करते नहीं आती थी. नॉर्टजे ने तब धोनी को गेंदबाजी की थी और उन्‍हें याद किया कि माही ने अपने पैरों का इस्‍तेमाल नहीं किया था. IPL 2021: आईपीएल को लेकर आई बड़ी खबर, यूएई में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होंगे बाकी बचे मैच

नॉर्टजे अब आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलते हैं. वह तब 16 साल के थे और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने उन्‍हें नेट्स पर गेंदबाजी के लिए बुलाया था. धोनी सीएसके के कप्‍तान थे. नॉर्खिया ने बताया कि वह उस वक्त कम उम्र के थे और टीम में नए भी. इसी वजह से धौनी ने उनके साथ बहुत ही सहज व्यवहार किया. उनकी गेंद पर ज्यादा आक्रामक शॉट नहीं लगाए बल्कि ऐसे खेला मानो बल्लेबाजी ही नहीं आती हो.

27 साल के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मुझे ऐसा लगा कि धोनी को बल्‍लेबाजी करते नहीं आती है. नेट्स के पास सभी को देखकर अच्‍छा लगा था. सभी ने धोनी की एक झलक पाने के लिए उन्‍हें घेरे रखा था. एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने दक्षिण अफ्रीका की स्‍थानीय टीम वॉरियर्स को फाइनल में 8 विकेट से मात देकर चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीता था.

एमएस धोनी ने पांच पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 91 रन बनाए थे. धोनी का उसमें सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 31 रन था. फाइनल में उन्‍होंने नाबाद 17 रन बनाए थे. सीएसके ने 2014 में दोबारा खिताब जीता था. एनरिक नॉर्टजे ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 2020 आईपीएल फाइनल में क्‍वालीफाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी. यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में एनरिक नॉर्टजे ने 22 विकेट लिए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

WTC 2023-25 Final Scenarios: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दबदबा, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की राह में डाली बाधा, यहां देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल सिनारियो

SA W vs ENG W 1st T20I. 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, डैनी व्याट-हॉज ने ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W, 3rd T20I Match 2024 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों पर रोका, चार्लोट डीन ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa Beat Sri Lanka, 1st Test Match Day 4 Video Highlights: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से रौंदा, मार्को जानसन रहे जीत के हीरो; यहां देखें SA बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

\