मुंबई: टीम इंडिया (India) इस समय इंग्लैंड (England) में चल रहे टेस्ट सीरीज (Test Series) में व्यस्त हैं. ऐसे में जुलाई में भारत की युवा टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) का दौरा किया था. जहां उन्होंने तीन वनडे (ODI) और तीन टी20 (T20) मुकाबले खेले. टीम की कमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में दी गई थी और टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बनाया गया था. टीम इंडिया ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद खत्म होने जा रहा है, ऐसे में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता हैं. IND vs SL 1st T20: कप्तान शिखर धवन ने टी20 सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे राहुल द्रविड़ हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बैड हॉग ने चौंकाने वाला बयान दिया हैं. हॉग के मुताबिक राहुल द्रविड़ को अभी टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनाना चाहिए. राहुल को अभी भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के पद पर बरकरार रखा जाना चाहिए.
The NCA coach is an important role for the growth and transition of upcoming players for international cricket. Probably a more important role that the Indian head coach. Countries with strong academies generally top the ICC ladders. Dravid must stay in that role. #cricket
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) August 20, 2021
बैड हॉग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि भविष्य के इंटरनेशनल प्लेयर की ग्रोथ के लिए एनसीए कोच का पद महत्त्वपूर्व जिम्मेदारी है, शायद भारत के हेड कोच से भी ज्यादा अहम, जिन देशों में मजबूत एकेडमी है वो अक्सर आईसीसी के टूर्नामेंट में टॉप पर हैं द्रविड़ को इस रोल में के लिए परफेक्ट है और अभी इसी पद को संभालना चाहिए.
बता दें कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. द्रविड़ ने इस पद के लिए दोबारा अप्लाई किया है. किसी और शख्स ने इस पद के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है.