Stuart Binny Announces Retirement: भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, महज 2 साल में ही खत्म हुआ इंटरनेशनल करियर

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी के नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ साल 2014 में 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे. कोई भी भारतीय गेंदबाज आज तक ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया हैं.

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (Stuart Binny) ने क्रिकेट (Cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है. 37 साल के बिन्‍नी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में डेब्यू किया था. बिन्‍नी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था. स्‍टुअर्ट ने भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में जीत का पताका फहराते ही जो रूट ने MS Dhoni के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी के नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ साल 2014 में 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे. कोई भी भारतीय गेंदबाज आज तक ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया हैं. बता दें कि साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी ने एक टी 20 मैच में 6 गेंदों पर 5 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. 37 वर्षीय बिन्नी ने साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में करियर का पहला वनडे खेला था.

सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी के मामले में स्‍टुअर्ट बिन्नी के बाद टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे स्‍थान पर हैं. अनिल कुंबले ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में साल 1993 में खेले गए वनडे मैच में 12 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने 6 टेस्ट मैच में 194 रन और 3 विकेट लिए हैं, वनडे में 230 रन और 20 विकेट अपने नाम किए हैं, टी20 में 35 रन और 1 विकेट है. बिन्‍नी ने 95 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए है.  आईपीएल में बिन्नी ने कुल 95 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 880 रन बनाए हैं और 22 विकेट भी चटकाए है. साल 2019 में बिन्‍नी आखिरी बार आईपीएल खेला था.

Share Now

संबंधित खबरें

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड ने कम्बोडिया को 16 रनों से हराया, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दिखाया कमाल, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Fact Check: क्या केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि हुई है? जानें वायरल हो रहे खबर की असली सच्चाई

BHU vs QAT, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में क़तर ने भूटान को 6 विकेट से हराया, इमाल लियानगे ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

\