CSK के इस सलामी बल्लेबाज ने विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

कुछ समय पहले एमएस धोनी का एक विज्ञापन आया था जिसमें वह करियर के दौरान अपनी खाने-पीने की पसंदीदा चीजें छोड़ने की बात कर रहे थे. इसी विज्ञापन से प्रेरित होकर गायकवाड़ ने भी अपनी कुछ पसंदीदा चीजें छोड़ दी थी. जब धोनी को यह बात पता चलती तो उन्होंने गायकवाड़ को समझाया कि तेरा बॉडी टाइप अलग है तो तू खा सकता है.

Photo Credits: PTI

मुंबई: कोरोना (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL) को स्थगित करने के बाद भी आईपीएल की चर्चा अभी भी जारी है. फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी हमेशा कोई न कोई नया चौका देने वाला किस्सा शेयर करते है. खिलाड़ी आजकल अपने खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान दे रहे हैं. भारतीय टीम में फिटनेस की ये लहर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लेकर आए. कोहली ने भारतीय टीम की तस्वीर ही बदल दी. कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के डाइट प्लान के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम का खाना भी बदलवा दिया. देशी खाने से ज्यादा अब खिलाड़ी प्रोटिन से भरी चीजों पर ध्यान देते हैं. IPL 2021: बीसीबी का बड़ा बयान, कहा- आईपीएल के लिए शाकिब और मुस्ताफिजुर को एनओसी देना असंभव

बता दें कि सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में कहा कि एमएस धोनी आज भी खिलाड़ियों के खाने पर पाबंदी नहीं लगाते हैं. गायकवाड़ ने कहा कि धोनी सभी चीजें खिलाड़ियों पर छोड़ देते हैं, मैदान के बाहर खिलाड़ी क्या खा रहा है उन्हें उससे कुछ नहीं लेना-देना होता है, उन्हें बस मैदान के अंदर 100 प्रतिशत चाहिए होता है. डाइट को लेकर माही भाई का कोई स्पैसिफिक कोई पैर्टन नहीं है.

गायकवाड़ ने आगे कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है जब धोनी भाई ने मेरी प्लेट में काफी सारी मिठाई देखी है, तब वह मुझे बोलते हैं कि तेरा दिन है तू खा सकता है या फिर तेरा बॉडी टाइप वैसा है.

कुछ समय पहले एमएस धोनी का एक विज्ञापन आया था जिसमें वह करियर के दौरान अपनी खाने-पीने की पसंदीदा चीजें छोड़ने की बात कर रहे थे. इसी विज्ञापन से प्रेरित होकर गायकवाड़ ने भी अपनी कुछ पसंदीदा चीजें छोड़ दी थी. जब धोनी को यह बात पता चलती तो उन्होंने गायकवाड़ को समझाया कि तेरा बॉडी टाइप अलग है तो तू खा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के गुस्से पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी धोनी को गुस्सा होते हुए नहीं देखा. लेकिन कभी-कभी जल्दी आउट होने पर या फिर मैच हारने पर धोनी को गुस्सा आता है, लेकिन वह किसी को दिखाते नहीं है. वो हमेशा शांत रहते है और अपने आप को हमेशा कूल रखते है.

Share Now

\