नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल (IPL) इलेवन टीम चुनी है. मोहित शर्मा ने अपनी इस टीम की कमान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में दी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मौजूदा समय में टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना है.
मोहित शर्मा ने इसके अलावा मध्यक्रम में विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स को रखा है. बता दें कि विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जहां आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हैं, वहीं सुरेश रैना सीएसके (CSK) के लिए बल्लेबाजी करते हैं. शर्मा ने अपने टीम में कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को रखा है. वहीं टीम में दो मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स को शामिल किया है. बता दें कि पांड्या आईपीएल में मुंबई और स्टोक्स राजस्थान के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें- अश्विन ने कहा, 2010 मे आईपीएल ने कड़ा सबक सिखाया था
इसके अलावा शर्मा ने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को रखा है. वहीं स्पिन गेंदबाज के तौर पर अमित मिश्रा को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है.
मोहित शर्मा की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम इस प्रकार है:
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.