इन धुरंधरों ने Team India के लिए 2021 में किया डेब्यू, यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के आलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने भी इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया. वॉशिंग्टन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना पहला टेस्ट खेला. इस मैच में वॉशिंग्टन सुंदर ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में महज एक विकेट ही चटका सके. वॉशिंग्टन सुंदर ने पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे.

भारतीय टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2021 ठीक-ठाक ही रहा हैं. एक तरफ जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड (England) को घरेलू सीरीज के तीनों फॉर्मेट में शिकस्त दी. इसके अलावा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम को सुपर 12 से ही बाहर होना पड़ा. Rohit Sharma Made Captain: T20 के साथ ही वनडे के कैप्टन भी बने रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका में मिलेगा पहला मौका

इस साल टीम इंडिया में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. साल 2021 में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉरमेट में काफी खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. टीम इंडिया के लिए अभी तक 2021 में टेस्ट में 5, वनडे में 9 और टी20 में 11 खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया.

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी-

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के साथ अपने डेब्यू मैच की शुरूआत की. अपने पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रन जड़े थे.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला. अक्षर पटेल ने अपने पहले मैच के पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे.

वॉशिंग्टन सुंदर

टीम इंडिया के आलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने भी इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया. वॉशिंग्टन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना पहला टेस्ट खेला. इस मैच में वॉशिंग्टन सुंदर ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में महज एक विकेट ही चटका सके. वॉशिंग्टन सुंदर ने पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे.

टी20 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी-

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. ईशान किशन ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला हैं. इस मैच में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 56 रन जड़े थे.

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के साथ इसी साल खेला था. इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए.

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपना डेब्यू मैच इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.

वनडे में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी-

ईशान किशन

युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने टी20 और वनडे में इसी साल अपना डेब्यू किया था. ईशान किशन ने अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में ईशान किशन ने 59 रन बनाए थे.

क्रुणाल पांड्या

टीम इंडिया के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने साल 2021 में अपना पहला वनडे मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. पहले वनडे में क्रुणाल पांड्या ने शानदार 58* रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी एक विकेट झटके थे.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Share Now

\