MI vs RCB TATA IPL 2025 Key Players To Watch Out: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुमैच में ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख,जानिए किन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 19वां मुकाबला 7 अप्रैल(सोमवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार(IST) दोपहर 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में फैन्स की नजरें कुछ खास खिलाड़ियों पर टिकी होंगी जो किसी भी समय खेल का पासा पलट सकते हैं. आइए MI बनाम RCB के बीच होने वाले इस मुकाबले के 6 प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली इस सीजन के अंत में आईपीएल से ले लेंगे संन्यास? जानिए वायरल दावें की हकीकत

MI बनाम RCB के इस बड़े मुकाबले में दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं. जहां मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अनुभव और फॉर्म का फायदा उठाना चाहेगी. इन छह खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मुकाबले का रुख तय कर सकता है.

सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): टी20 फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सूर्यकुमार यादव किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं. वानखेड़े की बल्लेबाज़ी मददगार पिच पर उनका बल्ला गरज सकता है. यदि सूर्या रंग में आ गए, तो RCB के गेंदबाजों की शाम मुश्किल में पड़ सकती है. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे बनाएं बेस्ट माय11सर्किल फैंटेसी टीम

हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस): मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन हार्दिक की कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन किसी भी वक्त टीम को मोमेंटम दिला सकता है.

विग्नेश पुथुर (मुंबई इंडियंस): आईपीएल 2025 में उभरते सितारे के रूप में विग्नेश पुथुर ने सभी का ध्यान खींचा है. उनकी गेंदबाजी में विविधता और विकेट लेने की काबिलियत ने MI के लिए उन्हें एक अहम हथियार बना दिया है. वानखेड़े की पिच पर यदि पुथुर की लाइन लेंथ सही रही, तो वह RCB के टॉप ऑर्डर को झटका दे सकते हैं.

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): विराट कोहली का नाम आते ही विपक्षी गेंदबाज सतर्क हो जाते हैं. कोहली ने इस सीजन में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं और वह बड़ी पारी खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं. बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी को अगर शुरुआत मिल गई, तो वह मैच को एकतरफा बना सकते हैं.

लियाम लिविंगस्टोन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं. मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी RCB को मजबूती देती है. वह अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं, और उनकी तूफानी बल्लेबाजी मैच का रोमांच बढ़ा सकती है.

जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं. अगर वह शुरुआती ओवरों में मुंबई के बल्लेबाजों को दबाव में ले आते हैं, तो MI के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. उनकी सटीक यॉर्कर और बाउंसर RCB के लिए निर्णायक साबित हो सकती हैं.