दिग्गज क्रिकेटरों ने भी कोरोना को हराने के लिए रात 9 बजे 9 मिनट तक जलाए दीये, देखें Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस महामारी के अंधकार को दूर करने के लिए दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने भी आज (5 अप्रैल) रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाए.
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आह्वान पर कोरोना वायरस महामारी के अंधकार को दूर करने के लिए दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने भी आज (5 अप्रैल) रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाए. कोरोना संकट से निपटने में देशवासियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई धुरंधरों ने अपने घर पर दीप प्रज्ज्वलित किया.
कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र ने आज ‘‘सामूहिक संकल्प और एकजुटता’’ को प्रदर्शित किया. जबकि प्रधानमंत्री मोदी अपील पर खेल जगत भी साथ दिखा. कई भारतीय खिलाड़ियों और बड़ी खेल हस्तियों ने रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर दीप जलाए. इस दौरान कुछ क्रिकेटरों की वाइफ और बच्चे भी दीप और मोमबत्तियां जलाते दिखे. सभी ने अपनी तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है. कोरोना के अंधकार पर प्रहार के लिए देशवासियों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं दीप, मोमबत्ती और फ्लैश लाइट- देखें तस्वीरें
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने परिवार संग दीप प्रज्ज्वलित किया
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जलाए दीये
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कोरोना को हराने के लिए जलाया दीया
धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने पत्नी प्रियंका रैना और बच्चे के साथ जलाई मोमबत्ती
ऑलराउंडर हार्दिक हार्दिक पंड्या ने मंगेतक नताशा स्टेनकोविक के साथ जलाई मोमबत्ती
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने भी दिल्ली में अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद एक-एक कर कई दीपक जलाएं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक श्लोक के साथ फोटो साझा की है. जबकि देशवासियों ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लाइट बंद की और प्रधानमंत्री के अपील के मुताबिक कोरोना से भारत की लड़ाई को दर्शाने के लिए दीया, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च व फ़्लैश जलाया.