मुंबई, 25 अप्रैल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जायेगा, इस मैच के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. भारत के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है. आपको बता दें भारत दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा, इसे पहले भारत 2021 में विराट के कप्तानी में एक फाइनल खेल चुकी है, लेकिन उस मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें: WTC Final Team India Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का एलान,अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में वापसी
पिछले 9 सालों में भारत ने एक भी ICC का ख़िताब नहीं जीता है और अब 2023 में टीम इंडिया रोहित के कप्तानी में फाइनल खेलेगी, और इस बार के फाइनल में यह तीन खिलाड़ी भारत की तरफ गदर मचा सकते है.
विराट कोहली:
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला साल 2023 में जमकर बोल रहा है, साल 2023 का आगाज़ विराट ने शानदार तरीके से किया है, इस साल विराट कोहली के बल्ले से 3 शतक आए है, हाली में खेली गयी बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट में विराट ने कंगारुओं के खिलाफ 186 रनों के शानदार पारी खेली थी और विराट अपने इस फॉर्म को आईपीएल में भी दर्शा रहे है, और विराट के इसी फॉर्म को देखते हुए यह कयास लगाया जा सकता है की WTC के फाइनल में विराट टीम इंडिया के लिए एक बड़ी पारी खेल सकते है,
अजिंक्य रहाणे:
भारत के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हुई है, हाला की आप को बता दें रहाणे ने पुरे 15 महीने बाद टीम में वापसी की है. साल 2022 में श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म थे लेकिन उनके बहार हो जाने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, अब उनकी भरपाई करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा रहाणे को खिला सकते है, अजिंक्य रहाणे इस समय जबरदस्त फॉर्म है, डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाने के बाद आईपीएल में भी उनका बल्ला खूब बोल रहा है, और रोहित के लिए रहाणे तुरुप का इक्का साबित हो सकते है. रहाणे ने अब तक भारत की तरफ से 82 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था.
मोहम्मद सिराज:
मोहम्मद सिराज इस समय टीम इंडिया के लिए सिमित ओवेर्स क्रिकेट में ग़ज़ब की गेंदबाजी कर रहे है, साल 2022 में सिराज ने एक दिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए वो भी 23.4 की औसत से, नई गेंद से विकेट लेने में सिराज माहिर है पिछले एक साल में सिराज ने अपने खेल में काफी बदलाव किए है, बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सिराज काफी घातक साबित होते है, ऑस्ट्रेलिया के टीम में 3-4 बायां हाथ के बल्लेबाज़ खेलेंगे तो वहां पर कप्तान रोहित शर्मा इनका इसेमाल कर सकते है,साल 2023 के आईपीएल में अब तक सिराज RCB के लिए पॉवरप्ले में सबसे विकेट चटकाए है. सिराज ने अब तक भारत की तरफ से 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे उनके नाम 31.30 औसत से 47 विकेट है, और इनका इकोनॉमी 3.29 का है.