इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बल्लेबाज कभी नहीं हुए जीरो पर आउट, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

इस लिस्ट में भारत के यशपाल शर्मा भी शामिल है. यशपाल शर्मा ने 42 वनडे मैचों में 883 रन बनाए के साथ 4 अर्धशतक भी बनाए हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है. भारत का यह बल्लेबाज भी वनडे में कभी डक पर आउट नहीं हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

मुंबई: क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कोई भी बल्लेबाज (Batsman) जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरता है तो हर हाल में अपना खाता खोलने की कोशिश पहले करता है. कोई भी बल्लेबाज अपनी बारी आने पर पहला रन बनाने में सबसे पहले प्राथमिकता देता है. वर्ल्ड क्रिकेट एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज शुमार हुए, जिन्होंने रनों और शतकों की झड़ी लगाई है और कुछ ऐसे भी भाग्यशाली बल्लेबाज हैं, जो अपने करियर में कभी शून्य (Zero) पर आउट नहीं हुए.  ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए उपकप्तान Ajinkya Rahane, देखें वीडियो

ऐसे भी कुछ बल्लेबाजों पर एक नजर:  

जैक्स रोडलफ (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रोडलफ अपने क्रिकेट करियर में आजतक जीरो पर आउट नहीं हुए है. जैक्स रोडलफ ने 45 वनडे में 1174 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं वनडे में जैक्स का सर्वोच्च स्कोर 81 रन है.

यशपाल शर्मा (भारत)

इस लिस्ट में भारत के यशपाल शर्मा भी शामिल है. यशपाल शर्मा ने 42 वनडे मैचों में 883 रन बनाए के साथ 4 अर्धशतक भी बनाए हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है. भारत का यह बल्लेबाज भी वनडे में कभी डक पर आउट नहीं हुआ है.

पीटर क्रिस्टन (साउथ अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर क्रिस्टन सिर्फ तीन साल तक क्रिकेट खेले, लेकिन इस दौरान यह बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ. पीटर ने तीन साल में 40 वनडे मैच खेले और 1293 रन बनाए. इसमें 9 अर्धशतक शामिल है. इस पारी के दौरान पीटर 6 बार नाबाद भी रहे. वनडे में उनका उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो टी20 में सबसे ज्यादा शून्य बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम दर्ज है. तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 71 पारियों में एक भी बार बिना खाता खोले आउट नहीं हुए हैं.

Share Now

\