नई दिल्ली: डब्लूडब्लूई (WWE) के महान फाइटर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर के संन्यास लेने के बाद चार बार की आईपीएल (IPL) विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने उनके शानदार करियर पर बधाई दी है. मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की डब्लूडब्लूई बेल्ट के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा '30 लैजेंड्री ईयर्स'. मुंबई ने इसके साथ ही #ThankYouTaker हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
बता दें कि देश की मशहूर लीग आईपीएल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई (Mumbai) की टीम ने चार बार खिताब को अपने नाम किया है. मुंबई साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहा है. बता दें कि साल 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम ने जब तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था उस वक्त डब्लूडब्लूई के सीओओ ट्रिपल एच ने मुंबई को बधाई देते हुए डब्लूडब्लूई की चैंपियनशिप बेल्ट गिफ्ट की थी.
30 legendary years. #ThankYouTaker✨#OneFamily @WWE @undertaker @ImRo45 pic.twitter.com/PHseruzRHN
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 22, 2020
द अंडरटेकर ने साल 1990 में अपने डब्लूडब्लूई करियर की शुरुआत की थी. अंडरटेकर ने अपने शुरुआती दिनों में ही उस समय के स्टार हल्क होगन (Hulk Hogan) को पटखनी दी थी. रेसलमानिया में उनका रेकॉर्ड (25-2) का रहा है. लास्ट राइड के फाइनल एपिसोड के बाद डब्लूडब्लूई ने अपने अंदाज में अंडरटेकर को सम्मान दिया है और #ThankYouTaker का इस्तेमाल किया है.