IND A vs ENG Lions 2nd Unofficial Test Match 2025 Day 3 Stumps: दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म, इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस बनाए 184 रनों की बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इंडिया ए की दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स के समय इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 163 रन बना लिए थे और अब तक कुल 184 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की सूझबूझ भरी पारियों ने टीम को मज़बूती दी.

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस(Photo Credit: JioHotstar)

India A National Cricket Team vs England A National Cricket Team Match Scorecard: इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस 2025 दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 6 जून (गुरुवार) से नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड (County Ground, Northampton) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इंडिया ए की दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स के समय इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 163 रन बना लिए थे और अब तक कुल 184 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की सूझबूझ भरी पारियों ने टीम को मज़बूती दी. इंग्लैंड लॉयंस बनाम इंडिया ए दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड लॉयंस अब भी 156 रन पीछे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने 348 रन बनाए थे. इस पारी में कप्तान केएल राहुल ने 116 रन की तेज तर्रार पारी खेली, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 26 रन जोड़े. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (11), करुण नायर (40), और ध्रुव जुरेल (52) ने भी अहम योगदान दिया. वहीं, इंग्लैंड लायंस के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। जॉश टंग और जॉर्ज हिल को भी 2-2 सफलता मिली.

इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 327 रन बनाए, जो इंडिया ए की पहली पारी से 21 रन कम था. इंग्लैंड की ओर से टॉम हैन्स (54), जेम्स रियू (70), और जोश टंग (36*) ने उपयोगी पारियां खेलीं. इंडिया ए के लिए खलील अहमद ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि अंशुल कम्बोज और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले.

दूसरी पारी में इंडिया ए ने 33 ओवर में 163 रन बनाए हैं. करुण नायर ने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 80 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ नितीश रेड्डी (1*) मैदान पर टिके हुए हैं. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 विकेट झटके, जबकि जॉर्ज हिल और एडी जैक को भी 1-1 सफलता मिली.

Share Now

Tags

ENG A vs IND A ENG vs IND England A England A National Cricket Team England A vs India A England Cricket England Lions England Lions vs India A England vs India IND A vs ENG A IND A vs ENG A Live IND A vs ENG A Live Streaming IND A vs ENG A Live Telecast IND vs ENG IND vs ENG Test Series ind vs eng test series 2025 India (A) India (A) vs England Lions India A National Cricket Team India A National Cricket Team vs England A National Cricket Team India A National Cricket Team vs England A National Cricket Team Match Scorecard India A vs England A India A vs England Lions Live India A vs England Lions Live Streaming India A vs England Lions Live Streaming Online India A vs England Lions Live Telecast India vs England live cricket LIVE CRICKET SCORE live cricket streaming इंग्लैंड ए इंग्लैंड ए बनाम भारत ए इंग्लैंड क्रिकेट इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड लायंस इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए भारत ए बनाम इंग्लैंड ए भारत ए बनाम इंग्लैंड ए लाइव भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भारत-ए भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस लाइव क्रिकेट लाइव क्रिकेट स्कोर लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग पाक बनाम इंग्लैंड

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Score Update: पल्लेकेले में श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: पल्लेकेले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\