The Hundred: 5 गेंदों का होगा ओवर, नो बॉल पर मिलेंगे 2 रन, जानिए इस टूर्नामेंट के नए नियम
बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में 100 गेंदों की प्रत्येक पारी होगी. इस टूर्नामेंट के हर एक ओवर के बाद अंपायर ओवर की जगह 'फाइव' बोलेंगे. इस टूर्नामेंट में डीआरएस का लिया जाएगा. इस टूर्नामेंट में ओवर नहीं बताए जाएंगे और फेंकी गई गेंद और बची हुई बॉल स्कोरकार्ड पर दिखाई जाएंगी. एक गेंदबाज लगातार पांच या दस गेंदें फेंक सकता है.
मुंबई: इंग्लैंड (England) में अगले सप्ताह से क्रिकेट का नया अवतार शुरू होने वाला है. The Hundred टूर्नामेंट में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी खेलने वाले हैं. ये टूर्नामेंट दुनिया के बाकी टूर्नामेंट से एक दम अलग होने वाला है. इस टूर्नामेंट में जो अलग नियम शामिल किए गए हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर 100 गेंद वाले टूर्नामेंट की नींव रखी जा रही है, जिसका पहला सीजन 21 जुलाई से शुरू होना है. ICC ने लगाया गलतियों का अंबार, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज Waqar Younis को बताया भारतीय खिलाड़ी
नए नियम
बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में 100 गेंदों की प्रत्येक पारी होगी. इस टूर्नामेंट के हर एक ओवर के बाद अंपायर ओवर की जगह 'फाइव' बोलेंगे. इस टूर्नामेंट में डीआरएस का लिया जाएगा. इस टूर्नामेंट में ओवर नहीं बताए जाएंगे और फेंकी गई गेंद और बची हुई बॉल स्कोरकार्ड पर दिखाई जाएंगी. एक गेंदबाज लगातार पांच या दस गेंदें फेंक सकता है. पावरप्ले 25 गेंदों को होगा, जिस दौरान सिर्फ दो खिलाड़ी 20 गज के घेरे के बाहर रह सकेंगे. 30 यार्ड के घेरे के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षकों को खड़े रहने की अनुमति दी जाएगी.
टूर्नामेंट में जब भी कोई गेंदबाज नो बॉल फेंकेगा तो दूसरी टीम को 2 अतिरिक्त रन मिल जाएगा. टॉस पिच एक स्टेज पर होगा. जबकि लिंग भेद को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाज को बैट्समैन नहीं बल्कि बैटर बुलाया जाएगा. इसके बाद फील्डिंग करने वाली टीम दो मिनट का स्ट्रैटेजिग टाइमआउट के लिए कह सकेंगी और पारी के दौरान कभी भी इसे ले सकेंगी.
मैचों के दौरान दोनों पारियों में अलग-अलग सफेद कूकाबुरा गेंदों का इस्तेमाल होगा. एक गेंदबाज लगातार पांच या दस गेंदें फेंक सकेगा. एक गेंदबाज को अधिकतम 20 गेंद फेंकने की अनुमति होगी. ये बात कप्तान को तय करनी होगी कि वह कौनसे छोर से अपने बॉलर से गेंदबाजी कराना चाहता है. इंग्लैंड और क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को द हंड्रेड के आयोजन के लिए नियमों की जानकारी दी.